लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा तीसरी बार ब्राजील के राष्ट्रपति निर्वाचित

  • 04 Jan 2023

लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ने 1 जनवरी, 2023 को तीसरी बार ब्राज़ील के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। साथ ही गेराल्डो अल्कमिन ने ब्राजील के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • लूला डा सिल्वा ने अक्टूबर 2022 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को पराजित किया
  • ब्राजील के वामपंथी नेता लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा का कार्यकाल चार साल का होगा।
  • लूला डा सिल्वा ने 120 देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
  • वर्कर पार्टी से 2002 का चुनाव जीतने के बाद लूला डा सिल्वा पहली बार ब्राजील के राष्ट्रपति बने थे।
  • 2006 के चुनाव में वे दुबारा निर्वाचित हुए थे।

अन्य तथ्य

  • लूला डा सिल्वा ने गरीब ब्राजीलियाई लोगों के जीवन में सुधार के लिए लड़ने, नस्लीय और लैंगिक समानता की दिशा में काम करने का वादा किया था। साथ ही आज के समय में पर्यावरण को लेकर चल रही बहस को लेकर अमेजॉन वर्षावन में शून्य वनों की कटाई के लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही थी।