कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन में पहली महिला अधिकारी

  • 05 Jan 2023

कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन ग्लेशियर पर सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • कैप्टन शिवा दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध-क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर स्थित कुमार पोस्ट में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं।
  • कैप्टन शिवा सेना में फायर एंड फ्यूरी कोर की अधिकारी हैं।
  • शिवा को 2 जनवरी, 2023 को सियाचिन में लगभग 15,600 फुट की ऊंचाई पर बनी कुमार चौकी में तीन महीने के लिए तैनात किया गया है।
  • इससे पहले महिला अधिकारियों को यूनिट के साथ उनकी नियमित पोस्टिंग के हिस्से के रूप में लगभग 9,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन बेस कैंप में तैनात किया जाता रहा है।

फायर एंड फ्यूरी कोर

फायर एंड फ्यूरी कोर को आधिकारिक तौर पर 14वां कॉर्प्स कहा जाता है। इसका हेडक्वार्टर लेह में है। इनकी तैनाती चीन-पाकिस्तान की सीमाओं पर होती है। साथ ही ये सियाचिन ग्लेशियर की रक्षा करते हैं।

सियाचिन ग्लेशियर :

सियाचिन ग्लेशियर लद्दाख में स्थित करीब 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित बेहद दुर्गम इलाका है। ये कराकोरम पर्वत रेंज में स्थित है। यहां से भारत, पाकिस्तान के साथ ही चीन की भी गतिविधियों पर नजर रख सकता है।