ओडिशा देश का पहला 'झुग्गी मुक्त राज्य

  • 05 Jan 2023

ओडिशा सरकार ने भारत में पहला झुग्गी मुक्त राज्य बनने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य पूरा कर लिया है।

  • इसके तहत राज्य की सभी 2,919 झुग्गियों को अपग्रेड करने के लिए जगा मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • इस मिशन के जरिए पिछले 5 वर्षों में 1,75,000 परिवारों को भूमि का पट्टा प्रदान की गई है।
  • इससे पहले के पिछले पांच वर्षों में 1 लाख 75 हजार परिवारों को भूमि अवधि सुरक्षा प्रदान की गई।
  • 2,725 मलिन बस्तियो में सौ फीसदी घरों में पाइप से पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।
  • इससे पूर्व 2019 में भी ओडिशा के जगा मिशन को झुग्गी वासियों को भूमि अवधि सुरक्षा प्रदान करने के लिए वर्ल्ड हैबिटेट अवॉर्ड्स मिले थे।

भूमि शीर्षक और झुग्गी उन्नयन कार्यक्रम

जगा मिशन दुनिया का सबसे बड़ा भूमि शीर्षक और झुग्गी उन्नयन कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य झुग्गीवासियों के जीवन को सशक्त बनाना है।