प्रसार भारती : नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए ‘BIND’ योजना

  • 06 Jan 2023

केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा दूरदर्शन व ऑल इंडिया रेडियो के लिए "द ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट" (बीआईएनडी) योजना को मंजूरी प्रदान की गई है।

उदेश्य ;- केन्द्रीय सूचना तंत्र को बेहतर बनाना

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • इसके तहत वर्ष 2025-26 तक 2,539.61 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।
  • इस योजना के जरिए प्रसार भारती को प्रसारण के बुनियादी ढांचे और समाचारों की विषयवस्तु को बेतहर बनाने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी।
  • देश के दूरस्थ, जनजातीय, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित और सीमावर्ती क्षेत्रों तथा आकांशी जिलों में दूरदर्शन के आठ लाख डी टी एच सेट-टॉप बॉक्स वितरित किए जायेंगे |
  • यह योजना देश में एआईआर एफएम ट्रांसमीटरों के कवरेज को भौगोलिक क्षेत्र के अनुसार 59 प्रतिशत से बढ़ाकर 66 प्रतिशत और आबादी के हिसाब से 68 प्रतिशत से बढ़ाकर 80 प्रतिशत कर देगी।