बहु-राज्य सहकारी समिति (एमएससीएस) अधिनियम, 2002

  • 12 Jan 2023

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बहु-राज्य सहकारी समिति (एमएससीएस) अधिनियम, 2002 के तहत जैविक उत्पादों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की सहकारी समिति को स्थापित करने और बढ़ावा देने की स्वीकृति दी है ।

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • इन समितियों की स्थापना एमएससीएस अधिनियम, 2002 के तहत की जाएगी।
  • यह समिति उत्पादों के निर्यात, बीजों के उत्पादन, विपणन, शोध व संरक्षण को प्रोस्ताहित करने का काम करेंगी।
  • प्रस्तावित समिति निर्यात करने और इसे बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक (अम्ब्रेला) संगठन के रूप में कार्य करते हुए सहकारी क्षेत्र से निर्यात पर जोर देगी।
  • इससे वैश्विक बाजारों में भारतीय सहकारी समितियों की निर्यात क्षमता को गति देने में मदद मिलेगी।
  • प्रस्तावित समिति 'संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण' के माध्यम से सहकारी समितियों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की विभिन्न निर्यात संबंधी योजनाओं और नीतियों का लाभ प्राप्त करने में भी सहायता प्रदान करेगी।