मीरा पहल

  • 15 Feb 2023

भारत द्वारा मोटे अनाजों की खपत एवं उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये 'मीरा' (Millet International Initiative for Research and Awareness: MIIRA) पहल की घोषणा की गई है।

  • इसका उद्देश्य मोटे अनाजों से संबंधित अनुसंधान का समर्थन करते हुए विश्व के मोटा अनाज अनुसंधान संगठनों को जोड़ना है।
  • इस पहल के लिये भारत ‘सीड मनी’ का योगदान देगा, साथ ही प्रत्येक जी-20 सदस्य को सदस्यता शुल्क के रूप में इसमें योगदान देना होगा।
  • इंदौर में आयोजित जी-20 कृषि प्रतिनिधियों की पहली बैठक में इससे संबंधित मसौदा चार्टर को अनुमोदन के लिये रखा गया। इसका सचिवालय दिल्ली में स्थित होगा।

Gk फैक्ट

मोटे अनाज : मोटे अनाज पोषक तत्वों से भरपूर सामग्री के लिये जाने जाते हैं और इसमें सूखा सहिष्णु, प्रकाश-असंवेदनशीलता और जलवायु परिवर्तन के प्रति अनुकूलन विशेषताएँ विद्यमान होती हैं। ज्वार, बाजरा, मक्का, जौ, और अन्य कुटकी (Small Millets) मोटे अनाज कहलाते हैं।