नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का सोशल स्टॉक एक्सचेंज

  • 25 Feb 2023

SEBI ने नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को अपना सोशल स्टॉक एक्सचेंज (SSE) लॉन्च करने की अंतिम मंजूरी दे दी है।

  • इसका उद्देश्य समाज की भलाई के लिए काम करने वाले ट्रस्ट और नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन (NPO) को शेयर बाजार से फंड जुटाने में मदद करना है।
  • इंग्लैंड, कनाडा और ब्राजील जैसे देशों में पहले से ही सोशल स्टॉक एक्सचेंज काम कर रहे हैं।
  • SSE पर सिर्फ सोशल इंटरप्राइजेज (NPO और चेरिटेबल ट्रस्टों) के शेयरों का लेन-देन होगा।
  • वर्ष 2022 में SEBI ने सोशल स्टॉक एक्सचेंज के लिए एक फ्रेमवर्क भी जारी किया था।
  • फंड जुटाने के लिए ये ऑर्गनाइजेशन पब्लिक ऑफर के जरिए जीरो कूपन-जीरो प्रिंसिपल बॉण्ड (ZCZP) जारी कर सकते हैं।
  • ये ऑर्गनाइजेशन प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए शेयर जारी करके भी पैसे जुटा सकते हैं।