आरबीआई द्वारा मिशन 'हर पेमेंट डिजिटल' का शुभारंभ

  • 13 Mar 2023

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 6 मार्च 2023 को डिजिटल भुगतान जागरूकता सप्ताह (डीपीएडब्ल्यू) 2023 के अवसर पर 'हर पेमेंट डिजिटल' अभियान का शुभारंभ किया।

  • यह भारत में प्रत्येक व्यक्ति को डिजिटल भुगतान का उपयोगकर्ता बनाने के भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रयास का हिस्सा है।
  • डिजिटल भुगतान जागरूकता सप्ताह (डीपीएडब्ल्यू) 6 से 12 मार्च 2023 तक मनाया गया।
  • अभियान का विषय "डिजिटल पेमेंट अपनाओ, औरों को भी सिखाओ" (Adopt digital payments and Also teach others) है।
  • डिजिटल भुगतान, गति, सुविधा, सुरक्षा और बचाव के लाभ प्रदान करते हैं।
  • रिज़र्व बैंक आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में '75 डिजिटल गांव' कार्यक्रम भी शुरू करेगा।
  • 75 डिजिटल गांव कार्यक्रम के अंतर्गत भुगतान प्रणाली ऑपरेटर्स (पीएसओ) देश भर में 75 गांवों को अपनाएंगे और उन्हें डिजिटल भुगतान के लिए सक्षम गांवों में परिवर्तित करेंगे।

डिजिटल भुगतान : डिजिटल भुगतान एक लेनदेन है जो एक डिजिटल या ऑनलाइन चैनल के माध्यम से होता है। डिजिटल भुगतान में पैसे का कोई भौतिक आदान-प्रदान नहीं होता है।

भारतीय रिज़र्व बैंक : RBI की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को हुई। रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय प्रारंभ में कोलकाता में स्थपित किया गया था जिसे 1937 में मुंबई स्थानांतरित किया गया।