अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) को बंद कर दिया गया

  • 14 Mar 2023

अमेरिकी नियामक संस्थाओं ने 10 मार्च 2023 को सिलिकॉन वैली बैंक को बंद करने का आदेश दे दिया है। बैंक की 210 अरब डॉलर (1.72 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति को बेचा जाएगा।

  • फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) को इस बैंक का रिसीवर नियुक्त किया गया है।
  • FDIC को बैंक के ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी दी गई है।
  • ये अमेरिका में 2008 के वित्तीय संकट के बाद सबसे बड़ा फेल्योर माना जा रहा है। वहीं, बैंक डूबने का यह दूसरा बड़ा मामला है।
  • सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने के पीछे की वजह उसका लगातार घाटा और उसे फंडिंग न मिलना रहा।
  • सिलिकॉन वैली बैंक की मूल कंपनी SVB फाइनेंशियल ग्रुप के शेयरों में 9 मार्च को 60% तक की गिरावट आ गई।
  • 10 मार्च तक इस बैंक के शेयर में करीब 70% की गिरावट के बाद इसे कारोबार से रोक दिया गया।

सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) :- यह अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक है, जिसके पास 210 अरब डॉलर से अधिक का एसेट्स है। अमेरिका के कई शहरों में इसके ब्रांच फैले हैं। बैंक का करीब 44 फीसदी कारोबार टेक और हेल्थकेयर कंपनियों के साथ है।