वाराणसी में 'वन वर्ल्ड टीबी समिट'

  • 25 Mar 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च 2023 को वाराणसी में 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' को संबोधित किया। विश्व तपेदिक दिवस पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप द्वारा वन वर्ल्ड टीबी समिट का आयोजन किया गया।

  • विश्व क्षय रोग दिवस को चिह्नित करने के लिए, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • 30 से अधिक देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
  • आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री ने टीबी-मुक्त पंचायत पहल सहित विभिन्न पहलों का शुभारंभ किया।
  • प्रधानमंत्री ने टीबी के लिए परिवार केंद्रित देखभाल मॉडल और भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2023 जारी की।
  • भारत ने वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है, जो 2030 के वैश्विक लक्ष्य से 5 वर्ष आगे है।