अमेरिकी राज्य जॉर्जिया ने हिंदूफोबिया की निंदा करने वाला प्रस्ताव पारित किया

  • 03 Apr 2023

अमेरिका की जॉर्जिया असेंबली ने 'हिंदूफोबिया' (हिंदू धर्म के प्रति पूर्वाग्रह) की निंदा करने वाला एक प्रस्ताव पारित किया है। यह इस तरह का कानूनी उपाय करने वाला पहला अमेरिकी राज्य बन गया है।

  • हिंदूफोबिया और हिंदू विरोधी कट्टरता की निंदा करते हुए प्रस्ताव में कहा गया है कि 'हिंदू धर्म विश्व का सबसे बड़ा और सबसे पुराना धर्म है' ।
  • प्रस्ताव में कहा गया कि यह धर्म स्वीकार्यता, आपसी सम्मान और शांति के मूल्यों के साथ विविध परंपराओं और आस्था प्रणालियों को सम्मिलित करता है।
  • प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि हिंदू धर्म ने योग, आयुर्वेद, ध्यान, भोजन, संगीत और कला के क्षेत्र में समुदाय के योगदान ने सांस्कृतिक ताने-बाने को समृद्ध किया है।
  • साथ ही इसे अमेरिकी समाज में व्यापक रूप से अपनाया गया है तथा इसने लाखों लोगों के जीवन को सुधारा है।
  • इस प्रस्ताव को अटलांटा की फोरसाइथ काउंटी से जनप्रतिनिधि लॉरेन मैक्डोनल्ड और टॉड जोन्स ने पेश किया था।
  • विश्व के 100 से ज्यादा देशों में 1.2 अरब लोग इस धर्म को मानते हैं।

हिंदूफोबिया :- हिंदूफोबिया हिंदू धर्म और हिंदुओं के प्रति विरोधी, विनाशकारी और अपमानजनक व्यवहार का एक समूह है जो पूर्वाग्रह, भय या घृणा के रूप में प्रकट हो सकता है।