प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा कार्यक्रम "पोषण भी, पढाई भी" लॉन्च

  • 13 May 2023

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, स्मृति जुबिन ईरानी ने 12 मई,2023 को मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा कार्यक्रम "पोषण भी, पढाई भी" लॉन्च किया।

  • इस अभियान के तहत 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषण के साथ-साथ बेहतर शिक्षा देने के लिए देश भर की आंगनबाड़ियों में काम किया जाएगा।
  • देशभर में करीब 13 लाख 90 हजार आंगनबाड़ी हैं, जिनमें छात्रों को बेहतर पोषण के साथ-साथ बेहतर शिक्षा देने का काम किया जा रहा है।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के मानसिक विकास के संबंध में निप्सिड द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 :- इस योजना को 15वें वित्त आयोग की अवधि 2021-22 से 2025-26 के दौरान कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया था। यह एक एकीकृत पोषण सहायता कार्यक्रम है।