थैलेसीमिया बाल सेवा योजना

  • 13 May 2023

8 मई, 2023 को विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाने के लिए थैलेसीमिया बाल सेवा योजना (टीबीएसवाई) के तीसरे चरण का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने TBSY के तीसरे चरण और थैलेसीमिया बाल सेवा योजना पोर्टल का शुभारंभ किया।

  • कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के हिस्से के रूप में थैलेसीमिया बाल सेवा योजना पहल का समर्थन कर रहा है।
  • TBSY पहल के तीसरे चरण का उद्देश्य प्रति HSCT पैकेज के लिए 10 लाख रुपये की मौद्रिक सहायता प्रदान करना है।
  • इस कार्यक्रम से वंचित थैलेसीमिया रोगियों और अप्लास्टिक एनीमिया वाले लोगों को लाभ होगा।
  • इस कार्यक्रम ने एम्स, राजीव गांधी कैंसर संस्थान सहित भारत के 10 प्रतिष्ठित अस्पतालों को सूचीबद्ध किया है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 2017 से टीबीएसवाई को लागू किया जा रहा है और हाल ही में मार्च 2023 में इसका दूसरा चरण पूरा हुआ।
  • हेमैटोपोएटिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कार्यक्रम उन गरीब थैलेसीमिया रोगियों के लिए एक अनूठी पहल है, जिनके पास आर्थिक संसाधन का अभाव है।

थैलेसीमिया :- यह एक वंशानुगत रक्त विकार है जिसके कारण शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर सामान्य से कम हो जाता है। इसमें बच्चे के शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन सही तरीके से नहीं हो पाता है और इन कोशिकाओं की आयु भी बहुत कम हो जाती है।