ब्लूटूथ और एयरड्राप्‍स के प्रयोग पर रोक लगाने की चीन की योजना

  • 13 Jun 2023

चीन की योजना मोबाइल से फाइल शेयर करने की सुविधा देने वाली सेवाओं जैसे कि एयरड्राप्स और ब्लूटूथ के प्रयोग पर रोक लगाने की है।

  • चीन के इंटरनेट नियामक ने इस प्रकार के प्रस्तावों पर एक जन-विमर्श 6 जून, 2023 को शुरू किया जो महीने भर चलेगा।
  • चीन की इस योजना के लागु होने पर सेवा प्रदाता गैर-कानूनी और अन्य जानकारियों का प्रसार नहीं कर सकेंगे।
  • नए नियम उन सेवाओं पर पाबंदी लगाने से संबंधित है जिसका प्रयोग कार्यकर्ता फाइल, अन्य सामग्री साझा करने के लिए करते हैं।