अमरीका ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए निवेश की घोषणा की

  • 19 Jun 2023

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पूरे देश में तटीय समुदायों की मदद के लिए 600 मिलियन डॉलर से अधिक निवेश की घोषणा की है।

  • यह खर्च राष्ट्रपति के जलवायु और ढांचागत बिलों से किया जाएगा, जिसमें समुद्र के बढ़ते स्तर, तूफान और भयंकर चक्रवातों से लड़ने के लिए 57 करोड़ 50 लाख डॉलर की परियोजना शामिल है।
  • कैलिफोर्निया के विद्युत ग्रिड का आधुनिकीकरण करने के लिए भी निवेश किया जाएगा ताकि जंगल की आग से होने वाले मौसमी प्रभाव पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
  • अमरीका के इतिहास में जलवायु परिवर्तन से बचाव के लिए यह सबसे बड़ा निवेश है।