एआई फॉर इंडिया 2.0 कार्यक्रम

  • 17 Jul 2023

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक नि:शुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम, एआई फॉर इंडिया 2.0 का शुभारंभ किया।

  • एआई फॉर इंडिया 2.0 कार्यक्रम विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 15 जुलाई, 2023 को शुभारंभ किया गया।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्थानीय भाषा में प्रौद्योगिकी शिक्षा प्रशिक्षण प्रदान करना है।
  • इस कार्यक्रम को 9 भारतीय भाषाओं में तैयार किया गया है।
  • यह स्किल इंडिया और जीयूवीआई की एक संयुक्त पहल है।
  • जीयूवीआई (ग्रैब उर वर्नाक्युलर इम्प्रिंट) आईआईटी मद्रास में शुरू हुआ एक प्रौद्योगिकी मंच है, जो स्थानीय भाषाओं में तकनीकी शिक्षा की सुविधा देता है।
  • इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) और आईआईटी मद्रास से मान्यता प्राप्त है।