कश्मीर की शताब्दियों पुरानी ‘नमदा’ कला का पुनरुद्धार

  • 17 Jul 2023

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत कौशल भारत परियोजना के माध्यम से कश्मीर की नमदा कला एक लुप्तप्राय शिल्प है, जिसके पुनरुद्धार के प्रयास किए जा रहे हैं।

  • यह परियोजना कौशल विकास और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में सार्वजनिक-निजी भागीदारी का एक उदहारण है।
  • नमदा एक प्रकार का पारंपरिक कश्मीरी फेल्टेड कालीन है जो भेड़ के ऊन का उपयोग करके बनाया जाता है और इसमें रंगीन हाथ की कढ़ाई होती है।
  • नमदा की शुरुआत 16वीं शताब्दी में माना जाता है ।
  • नमदा शिल्प का उपयोग कालीन, गलीचे, फर्श की चटाई और बिस्तर कवर के रूप में किया जाता है।