भारत के पहले यूपीआई एटीएम का शुभारंभ

  • 07 Sep 2023

जापान की कंपनी 'हिटाची पेमेंट सर्विसेज' ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर देश का पहला 'व्हाइट लेवल UPI-ATM' लॉन्च किया।

  • कंपनी ने इसका नाम 'हिटाची मनी स्पॉट UPI ATM' दिया है।
  • यह एटीएम यूजर्स को मल्टीपल अकाउंट से यूपीआई ऐप के जरिए पेमेंट करने की सुविधा देता है।
  • इसके जरिए ग्राहक डेबिट या क्रेडिट कार्ड के बिना यूपीआई के जरिए कैश निकाल सकते हैं।
  • यह डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।

व्हाइट लेबल ATM (WLAs): गैर-बैंक संस्थाओं द्वारा स्वामित्व एवं संचालित ATM को ‘व्हाइट लेबल एटीएम’ (WLA) कहा जाता है। नॉन-बैंकिंग ATM ऑपरेटर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम एक्ट, 2007 के नियमों के अनुसार अधिकृत हैं।