इरकॉन और राइट्स लिमिटेड को नवरत्‍न कंपनी का दर्जा

  • 14 Oct 2023

वित्त मंत्रालय ने 12 अक्टूबर, 2023 को रेलवे से जुड़ी दो कंपनियों राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) और इरकॉन (IRCON) को नवरत्न कंपनी का दर्जा दिया है।

  • अब भारतीय नवरत्न कंपनियों की संख्या 14 से बढ़कर 16 हो गई है।
  • रेल मंत्रालय के तहत इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON) और राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) को क्रमशः 15वें और 16वें नवरत्न के रूप में घोषित किया गया है।
  • दोनों कंपनियां केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (CPSE) में शामिल हैं।
  • इरकॉन भारतीय रेलवे के निर्माण कार्यों का संचालन कर रही है। इसकी मुख्य क्षमता रेलवे, राजमार्ग और एक्स्ट्रा हाई टेंशन सबस्टेशन इंजीनियरिंग और निर्माण में है।
  • राइट्स लिमिटेड भारत में एक अग्रणी परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर्स, परामर्श और इंजीनियरिंग फर्म है। यह परिवहन,शहरी इंजीनियरिंग, बंदरगाह जलमार्ग और ऊर्जा प्रबंधन के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देती है।
  • नवरत्न का दर्जा दिए जाने से कंपनियों को बाजार की विश्वसनीयता बढ़ाने और बड़े आकार की ‘सार्वजनिक-निजी भागीदारी’ (PPP) परियोजनाएं शुरू करने में लाभ होगा।