जापान-भारत सेमीकंडक्टर आपूर्ति शृंखला साझेदारी

  • 27 Oct 2023

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 25 अक्टूबर, 2023 को जापान-भारत सेमीकंडक्टर आपूर्ति शृंखला साझेदारी पर भारत और जापान के बीच सहयोग ज्ञापन (MoC) को मंजूरी दी।

  • एमओसी का उद्देश्य उद्योगों और डिजिटल प्रौद्योगिकियों की उन्नति के लिए सेमीकंडक्टर के महत्व की पहचान करते हुए सेमीकंडक्टर आपूर्ति शृंखला को संवर्धित करना है।
  • इस एमओसी पर दोनों देशों के बीच जुलाई 2023 में हस्ताक्षर हुए थे। यह एमओसी 5 वर्ष की अवधि तक लागू रहेगा।
  • लचीली सेमीकंडक्टर आपूर्ति शृंखला को आगे बढ़ाने और पूरक शक्तियों का लाभ उठाने के अवसरों पर जी2जी (सरकार से सरकार) और बी2बी (व्यवसाय से व्यवसाय) दोनों तरह के द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाए जाएंगे।
  • सेमीकंडक्टर पारिस्थितिक तंत्र के संयुक्त विकास के लिए भारत के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला जापान अमेरिका के बाद दूसरा क्वाड भागीदार बन गया है।
  • जापान में लगभग 100 सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र हैं और यह सेमीकंडक्टर पारिस्थितिक तंत्र वाले शीर्ष 5 देशों में शामिल है।
  • सेमीकंडक्टर (Semiconductors) या अर्द्धचालक ऐसी सामग्री है, जिसकी चालकता सुचालकों और कुचालकों की चालकता के मध्य की होती है। ये सिलिकॉन या ज़र्मेनियम जैसे शुद्ध तत्त्वों के रूप में हो सकते हैं।