DGCA से लाइसेंस पाने वाली पहली ड्रोन कंपनी ‘थ्रॉटल एयरोस्पेस सिस्टम्स’

  • 02 Nov 2023

रतन इंडिया इंटरप्राइजेज लिमिटेड की सहयोगी कंपनी थ्रोटल एयरोस्पेस सिस्टम को उसके ड्रोन उत्पाद, डीओपीओ (DOPO) के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से टाइप-प्रमाणन प्राप्त हुआ है। ड्रोन लाइसेंस पाने वाली यह देश की पहली कंपनी बन गई है।

  • डीओपीओ एक बहुउद्देशीय ड्रोन है जो सर्वेक्षण, मैपिंग, निरीक्षण, कृषि, निगरानी और आपदा प्रबंधन सहित कई कार्य के लिए उत्तम है।
  • 5 किलोग्राम से कम वजन वाला यह छोटा ड्रोन 49 मिनट तक 32.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है और 50 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर काम कर सकता है।
  • यह ड्रोन एक उड़ान में 1.5 वर्ग किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है साथ-ही एक से अधिक (multiple) पेलोड के साथ अलग-अलग ऊंचाई पर कार्य कर सकता है।