एआई सुरक्षा पर वैश्विक शिखर सम्मेलन ब्रिटेन में आयोजित

  • 02 Nov 2023

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) सुरक्षा पर विश्व का पहला वैश्विक शिखर सम्मेलन ब्रिटेन में 1-2 नवंबर, 2023 को आयोजित किया गया।

  • शिखर सम्मेलन में अग्रणी वैश्विक थिंक टैंक, एआई विशेषज्ञ, प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान और समान विचारधारा वाले देशों के सरकारी प्रतिनिधि ने भाग लिया।
  • भारत सहित 27 अन्य देशों और यूरोपीय संघ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े जोखिमों का आकलन करने के लिए मिलकर काम करने हेतु एक घोषणा पर हस्ताक्षर किए।
  • भारत की ओर से केंद्रीय कौशल विकास, उद्यमिता तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस शिखर सम्मलेन में भाग लिया।
  • यह शिखर सम्मेलन एआई के जिम्मेदार उपयोग को सुनिश्चित करने पर केंद्रित था।
  • यह शिखर सम्मेलन एआई के लिए विश्वव्यापी नियम स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रारंभिक कदम के रूप में काम कर सकता है।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का अर्थ है, "मानव या कंप्यूटर द्वारा विकसित की गई बौद्धिक क्षमता"।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तहत मानव मस्तिष्क के कार्य करने के तरीकों इत्यादि के आधार पर कंप्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम विकसित किया जाता है।