सामयिक - 04 May 2024

पीआईबी न्यूज विज्ञान-प्रौद्योगिकी

चीन का लूनर प्रोब मिशन : चांग’ई-6


3 मई, 2024 को चीन ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से से नमूने एकत्र करने और उन्हें वैज्ञानिक अध्ययन के लिए पृथ्वी पर लाने के लिए Chang’e-6 लूनर प्रोब मिशन लॉन्च किया।

  • चीन द्वारा यह प्रक्षेपण अपने सबसे बड़े रॉकेट 'लॉन्ग मार्च-5 YB' के माध्यम से हैनान प्रांत में स्थित 'वेनचांग प्रक्षेपण केंद्र' से किया गया।
  • चंद्रमा के सुदूर हिस्से से मिट्टी एवं चट्टानों के नमूने लाने हेतु लक्षित दो महीने के इस मिशन में एक मानव रहित अंतरिक्ष यान को प्रक्षेपित किया गया है तथा ऐसा महत्वाकांक्षी प्रयास करने वाला चीन पहला देश है।
  • Chang'e-6 प्रोब चंद्रमा के सुदूर हिस्से पर दक्षिणी ध्रुव में 'ऐटकेन बेसिन' में उतरेगा।

पीआईबी न्यूज आर्थिक

2024-25 में 6.6 की वृद्धि दर की संभावना : OECD


आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) ने 2 मई, 2024 को जारी अपनी नवीनतम इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में वर्ष 2024-25 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की आर्थिक विकास दर का अनुमान बढ़ाकर 6.6% कर दिया है ।

  • यह सकारात्मक गति सार्वजनिक निवेश में वृद्धि और एक भरोसेमंद कारोबारी माहौल से प्रेरित है।
  • रिपोर्ट में आईटी और परामर्श सेवाओं के निर्यात में भारत की बढ़ती ताकत पर प्रकाश डाला गया है, जहां देश लगातार बड़े 'वैश्विक बाजार हिस्सेदारी' पर कब्जा कर रहा है।
  • इससे विदेशी निवेश में वृद्धि और घरेलू अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
  • सुधार के लिए कुछ क्षेत्रों को स्वीकार करते हुए, ओईसीडी रिपोर्ट संभावनाओं से भरे भविष्य को चित्रित करती है।
  • आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) बाजार आधारित अर्थव्यवस्था वाले 38 लोकतांत्रिक देशों का एक समूह है।
  • इसकी स्थापना 1961 में सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए नीति मानकों को विकसित करने के लिए की गई थी।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 2 मई, 2024 को 12वीं भारत-नीदरलैंड विदेश कार्यालय परामर्श (FOC) बैठक कहां आयोजित की गई? -- नीदरलैंड के द हेग में
 आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) ने 2 मई, 2024 को जारी अपनी नवीनतम इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में वर्ष 2024-25 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की आर्थिक विकास दर का अनुमान बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया है? -- 6.6%
 अंतरराष्ट्रीय सूर्य दिवस (International Sun Day) किस तिथि को मनाया जाता है? -- 3 मई
 हाल ही में भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति (JTC) का दूसरा सत्र कहां आयोजित किया गया? -- नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में
 पियाजियो ग्रुप की सहायक कंपनी, पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में 30 प्रमुख शहरों में अपने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के लिए किस पहल को लॉन्च करने की घोषणा की? -- बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल
 युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने धावक ‘ज्योति याराजी’ और लंबी कूद एथलीट ‘शैली सिंह’ को किस अंतरराष्ट्रीय खेल के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश के तहत कई प्रतियोगिताओं में भाग लेने के प्रस्तावों को मंजूरी दी? -- पेरिस ओलंपिक
 3 मई, 2024 को चीन ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से से नमूने एकत्र करने और उन्हें वैज्ञानिक अध्ययन के लिए पृथ्वी पर लाने के लिए किस मिशन को लॉन्च किया है? -- Chang’e-6 मिशन
 विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2024 की थीम क्या है? -- ‘ए प्रेस फॉर द प्लेनेट: जर्नलिज्म इन द फेस ऑफ द एनवायरनमेंटल क्राइसिस’
 3 मई, 2024 को भारत-मालदीव उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की चौथी बैठक कहां आयोजित की गई? -- नई दिल्ली में

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें