सामयिक - 08 May 2024

पीआईबी न्यूज विज्ञान-प्रौद्योगिकी

भारत के पहले स्वदेशी बमवर्षक का अनावरण


हाल ही में, भारत के पहले स्वदेशी बमवर्षक UAV विमान, FWD-200B का अनावरण बेंगलुरु (कर्नाटक) किया गया।

  • यह भारतीय रक्षा और एयरोस्पेस कंपनी फ्लाइंग वेज डिफेंस द्वारा विकसित मानव रहित हवाई वाहन (UAV) सैन्य ग्रेड बमवर्षक है।
  • FWD-200B एक मध्यम-ऊंचाई, लंबे सहन-शक्ति (MALE) मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहन है। इसकी लागत केवल 25 करोड़ रुपये है।
  • इसकी पेलोड क्षमता 100 किलोग्राम है। इसकी अधिकतम गति 370 किमी प्रति घंटे (200 समुद्री मील) है।
  • इसकी 12 से 20 घंटे की सहनशक्ति और 200 किमी की ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन रेंज है।
  • मानव रहित हवाई प्रणाली (UAS) में ऑप्टिकल निगरानी पेलोड शामिल हैं और सटीक हवाई हमलों के लिए मिसाइल जैसे हथियारों के साथ एकीकृत है।

पीआईबी न्यूज राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में संविधान पार्क का उद्घाटन


हाल ही में, महाराष्ट्र के पहले संविधान पार्क का उद्घाटन पुणे में किया गया।

  • इस पार्क को भारतीय सेना और पुनित बालन ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।
  • पार्क का उद्घाटन जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने किया।
  • यह संविधान पार्क संविधान के संस्थापक नेताओं के लिए एक श्रद्धांजलि है।
  • यह पार्क भारतीय संविधान के मूल्यों के प्रति एकता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
  • ध्यातव्य है कि, भारत का पहला संविधान उद्यान जयपुर (राजस्थान) में स्थापित किया गया है।
  • भारतीय संविधान को 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया एवं 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।

पीआईबी न्यूज अंतरराष्ट्रीय

भारत और भूटान 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह बैठक


भारत और भूटान के बीच 5वें संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक 6-7 मई, 2024 के मध्य लेह, लद्दाख में आयोजित की गई ।

  • इस बैठक की सह-अध्यक्षता भारत सरकार के केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के विशेष सचिव और सदस्य श्री सुरजीत भुजबल और भूटान के वित्त मंत्रालय के राजस्व और सीमा शुल्क विभाग के महानिदेशक श्री सोनम जामत्शो ने की।
  • इस बैठक में नए भूमि सीमा शुल्क स्टेशन खोलना और नए व्यापार मार्गों को अधिसूचित करना, बुनियादी ढांचे का विकास, पारगमन प्रक्रियाओं का स्वचालन और डिजिटलीकरण, तस्करी की रोकथाम, समन्वित सीमा पार प्रबंधन, सीमा शुल्क डेटा के आगमन पूर्व आदान-प्रदान आदि कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
  • आयात और निर्यात दोनों के मामले में भारत भूटान का शीर्ष व्यापार भागीदार है।
  • वर्तमान में भूटान के साथ भारत का व्यापार लगभग 1,615 मिलियन डॉलर से अधिक है, जो भूटान के कुल व्यापार का लगभग 80% है।

सामयिक सामान्य ज्ञान

 कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2024 में भारतीय मुक्केबाजों ने कुल कितने पदक जीते?  -- 43 पदक
 भारत और भूटान के बीच 5वें संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक 6-7 मई, 2024 को कहां आयोजित की गई ?  -- लेह, लद्दाख
 सीमा सड़क संगठन (BRO) ने नई दिल्ली में अपना 65वां स्थापना दिवस कब मनाया? -- 7 मई, 2024
 7 मई 2024 को कमांडेंट कॉन्क्लेव (Commandants' Conclave) का छठा संस्करण एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय के तत्वावधान में कहां आयोजित किया गया?  -- सैन्य प्रौद्योगिकी संस्थान, पुणे
 7 मई, 2024 को रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सहयोग से मेडिटेक स्टैकथॉन, 2024 का शुभारंभ कहां किया है? -- नई दिल्ली में
 आईसीआईसीआई बैंक ने अपने एनआरआई ग्राहकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर का उपयोग कर भारत में यूपीआई भुगतान करने की सुविधा प्रदान करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है?  -- नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)
 देश में ऑटोमोबाइल ग्राहकों के अनुभव को जानने के लिए ग्राहक अनुभव सूचकांक जारी करने की घोषणा किसने की है? -- फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA)
 फसलों को खराब करने वाले कीटों से निपटने के लिए एक नए कीटनाशक एफिकॉन (Efficon) को किसने लॉन्च करने की घोषणा की है? -- वैश्विक रासायनिक समाधान फर्म बीएएसएफ(BASF)
 हाल ही में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने किस विमान निर्माता कंपनी से A350-900 रेंज के 30 नवीनतम एयरक्राफ्ट खरीद के लिए ऑर्डर दिया है, जिसकी डिलीवरी वर्ष 2027 तक होनी है? -- यूरोपीय विमान निर्माता एयरबस
 हाल ही में श्रीलंका ने किस भारतीय कंपनी के साथ 20 वर्ष का बिजली समझौता किया है? -- अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
 कोरोमंडल इंटरनेशनल ने सहायक और कॉर्पोरेट उद्यम पूंजी शाखा कंपनी डेयर वेंचर्स के माध्यम से 24 करोड़ के निवेश के साथ किस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है? -- जलवायु-स्मार्ट डीप-टेक कंपनी इकोज़ेन(Ecozen)
 हाल ही में इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ( India Ratings and Research) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए देश की GDP वृद्धि का अनुमान पहले के 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना कर दिया?  -- 7.1 प्रतिशत
 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 6 मई, 2024 को जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण (GSTAT) के पहले अध्यक्ष के रूप में किसे शपथ दिलाई? -- सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा
 5 मई, 2024 को किस ब्रिटिश फॉर्मूला वन रेसर ने पहली बार विश्व चैंपियन मैक्स वेरस्टैपेन को हराकर F1 मियामी ग्रांड प्रिक्स जीता? -- लैंडो नॉरिस
 सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के विस्तार के लिए हरित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाने हेतु वित्त वर्ष 2024 में कितने मूल्य की सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड की नीलामी की है? -- 20,000 करोड़
 हाल ही में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-पटना ने किस स्टार्टअप योजना के तहत विकसित अपने हल्के, कॉम्पैक्ट इन्वर्टर के लिए पेटेंट हासिल किया है? -- पोर्टेबल पावर टेक्नोलॉजी
 हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन, रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स द्वारा जारी नवीनतम ‘वार्षिक विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2024’ में 180 देशों की सूची में भारत किस स्थान पर है?  -- 159वें
 हाल ही में, पुरातत्वविदों ने पूर्वोत्तर सर्बिया के किस नदी के समीप 7000 साल पुरानी एक प्रागैतिहासिक बस्ती की खोज की है? -- टामिस नदी
 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में किसकी पुनः नियुक्ति को मंजूरी दी है? -- अतनु चक्रवर्ती

दैनिक समसामयिकी

पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें