सामयिक - 20 January 2024
बेंगलुरु में बोइंग के सबसे बड़े परिसर का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 जनवरी, 2024 को कर्नाटक के बेंगलुरु में नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) के परिसर का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने बोइंग सुकन्या कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।
- 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित, 43 एकड़ का यह परिसर अमेरिका के बाहर बोइंग का सबसे बड़ा निवेश है।
- नए परिसर का लक्ष्य भारत में स्टार्टअप, निजी और सरकारी पारिस्थितिक तंत्र के साथ साझेदारी के लिए आधारशिला बनना है।
- यह वैश्विक एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के लिए अगली पीढ़ी के उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने में मदद करेगा।
- बोइंग एक अमेरिकी विमान कंपनी है, जो विश्व के कुछ सबसे उन्नत हवाई जहाज, जेट और हेलीकॉप्टरों का डिजाइन, निर्माण और वितरण करती है।
बोइंग सुकन्या कार्यक्रम
- बोइंग सुकन्या कार्यक्रम, विमानन क्षेत्र में देश की बेटियों की भागीदारी बढ़ाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
- कार्यक्रम का उद्देश्य भारत भर में युवा लड़कियों और महिलाओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के क्षेत्र में आवश्यक कौशल सीखने और विमानन उद्योग में नौकरियों के लिए प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करना है।
- इस कार्यक्रम के तहत स्टेम (STEM) करियर के संबंध में रुचि विकसित करने के लिए 150 नियोजित स्थानों पर STEM प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी।
- यह कार्यक्रम उन महिलाओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगा, जो पायलट प्रशिक्षण ले रही हैं।
कोचिंग सेंटर के विनियमन हेतु दिशानिर्देश 2024
शिक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में 'कोचिंग सेंटर के विनियमन हेतु दिशानिर्देश 2024 (Guidelines for Regulation of Coaching Centre 2024) जारी किया गया। इसके अनुसार कोई भी कोचिंग सेंटर 16 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों का नामांकन नहीं करेगा।
- दिशानिर्देशों में इस बात पर बल दिया गया है कि विद्यार्थियों का नामांकन माध्यमिक विद्यालय परीक्षा के बाद ही किया जाना चाहिए।
- ये दिशानिर्देश 12वीं के बाद JEE, NEET, CLAT जैसे एंट्रेंस एग्जाम्स और सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कोचिंग सेंटर्स के लिए बनाए गए हैं।
- कोचिंग केन्द्रों को निर्देश दिया गया है कि वे अभिभावकों और विद्यार्थियों को भ्रामक वादे या रैंक या अच्छे अंक की गारंटी न दें।
- कोचिंग केन्द्र ऐसे ट्यूटर्स को नियुक्त नहीं कर सकते, जिनके पास स्नातक स्तर से कम योग्यता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 जनवरी, 2024 को खेलो इंडिया गेम्स-2023 का उद्घाटन कहां किया? -- चेन्नई |
हाल ही में सशस्त्र सीमा बल (SSB) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया? -- दलजीत सिंह चौधरी |
हाल ही में किस देश को मत्स्यपालन प्रबंधन पर संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन की समिति का उपाध्यक्ष चुना गया है? -- भारत |
दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) ने क्लस्टर लेवल फेडरेशन (CLF) के नेतृत्व में सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कब किया? -- 18 जनवरी, 2024 |
18 जनवरी, 2024 को भारत की किस प्रमुख जल विद्युत कंपनी को आरटीआई अधिनियम के प्रभावकारी कार्यान्वयन की श्रेणी में स्कोप पुरस्कार समारोह (SCOPE Awards ceremony) में प्रशस्ति प्रमाण-पत्र (Commendation Certificate) से सम्मानित किया गया है? -- एनएचपीसी लिमिटेड |
मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना प्राधिकरण की संचालन समिति की 5वीं बैठक कब आयोजित की गई? -- 19 जनवरी, 2024 |
केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आईआईटी हैदराबाद में आयोजित उच्च शिक्षा संस्थानों (HEI) के इन्वेंटिव अनुसंधान एवं विकास नवाचार मेले के द्वितीय संस्करण ‘IInvenTiv-2024’ का उद्घाटन कब किया? -- 19 जनवरी, 2024 |
शिक्षा मंत्रालय ने 'कोचिंग केन्द्रों का विनियमन दिशानिर्देश 2024’ जारी किया। इसके अनुसार कोई भी कोचिंग सेंटर कितने वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों का नामांकन नहीं करेगा? -- 16 वर्ष |
भारत सरकार ने सभी विद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को कितने सयम के भीतर भारतीय भाषाओं में प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए अध्ययन सामग्री डिजिटल रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।? -- अगले 3 वर्षों |
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 19 जनवरी, 2024 को कहां से वर्चुअल माध्यम से सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा निर्मित 670 करोड़ रुपये की 35 विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं? -- उत्तराखंड के जोशीमठ |
19 जनवरी, 2024 को किस देश का रोबोटिक ‘स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग द मून’ (SLIM) सफलतापूर्वक चांद पर उतरा? -- जापान |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 जनवरी, 2024 को चेन्नई में दूरदर्शन के संशोधित तमिल चैनल का शुभारंभ किया, जिसे पहले किस नाम से जाना जाता था? -- डीडी पोधिगई |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 जनवरी, 2024 को नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) के परिसर का उद्घाटन कहां किया? -- कर्नाटक के बेंगलुरु |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 जनवरी, 2024 को लगभग 2,000 करोड़ रुपये लागत की 8 अमृत (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं की आधारशिला कहां रखी? -- महाराष्ट्र के सोलापुर |
दैनिक समसामयिकी
पुराने करंट अफेयर्स देखने के लिए, कृपया नीचे तिथि चुनें