अनुच्छेद 370 पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय

  • 12 Dec 2023

11 दिसंबर, 2023 को मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने के केंद्र सरकार के फैसले को बरकरार रखा।

  • संविधान पीठ ने निर्वाचन आयोग को 30 सितंबर, 2024 से पहले विधान सभा चुनाव कराने का निर्देश दिया है।

निर्णय के मुख्य बिंदु:

  • संविधान का अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था तथा पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के पास कोई आंतरिक संप्रभुता नहीं थी।
  • अनुच्छेद 370 एक असममित संघवाद की विशेषता थी, न कि संप्रभुता की। साथ ही यह संविधान की स्थायी विशेषता भी नहीं थी।
  • भारतीय संविधान को जम्मू एवं कश्मीर राज्य में लागू करने के लिए राज्य सरकार की सहमति की आवश्यकता नहीं है।
  • अनुच्छेद 370(3) के तहत शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति एकतरफा अधिसूचना जारी कर अनुच्छेद 370 का अस्तित्व समाप्त कर सकते हैं।