ट्रकों में AC केबिन अनिवार्य

  • 12 Dec 2023

10 दिसंबर, 2023 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ट्रक ड्राइवरों के लिए एयर कंडीशन्ड केबिन अनिवार्य करने की घोषणा की।

  • सरकार ने यह निर्णय देश के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में लागत कम करने, ड्राइवर्स की सेहत में सुधार और सड़क हादसों को रोकने के लिए लिया है।
  • 1 अक्टूबर, 2025 या उसके बाद बनने वाले N2 और N3 कैटेगरी के ट्रकों के लिए एयर कंडीशन सिस्टम लगाया जाएगा।
  • N2 कैटेगरी में वह भारी मालवाहक वाहन आते हैं, जिनका कुल वजन 3.5 टन से अधिक और 12 टन से कम होता है।
  • N3 कैटेगरी में कुल 12 टन से अधिक भारी मालवाहक वाहन आते हैं।