सियाचिन ग्लेशियर में ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला

  • 12 Dec 2023

सियाचिन वॉरियर्स की कैप्टन फातिमा वसीम, सियाचिन ग्लेशियर में ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर बन गई हैं। उनकी पोस्टिंग 15,200 फीट की ऊंचाई पर होगी।

  • फातिमा वसीम की तैनाती चीन-पाकिस्तान की सीमाओं पर होगी।
  • इससे पहले 5 दिसंबर 2023 को सेना की स्नो लेपर्ड ब्रिगेड की कैप्टन गीतिका कौल सियाचिन पर पोस्ट होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर बनीं थीं।
  • फातिमा सियाचिन के ऑपरेशन पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली ऑफिसर बनी हैं।
  • गीतिका कौल को सियाचिन की बैटलफील्ड पर तैनात किया गया है, जिसकी ऊंचाई 15,600 फीट है।
  • सियाचिन ग्लेशियर भारत-पाक बॉर्डर के करीब 78 किलोमीटर में विस्तृत है। सियाचिन के एक तरफ पाकिस्तान और दूसरी तरफ अक्साई चीन है।
  • सियाचिन भारत का सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा ग्लेशियर है। यह पृथ्वी पर सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र कहलाता है।