तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024

  • 09 Jan 2024

7 जनवरी, 2024 को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने चेन्नई में 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 का उद्घाटन किया।

  • यह सम्मेलन तमिलनाडु को वर्ष 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के उद्देश्य के तहत आयोजित किया गया।
  • इस निवेश से राज्य में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से करीब 26.9 लाख नौकरियों का सृजन हो सकता है।
  • सिंगापुर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और मलेशिया इस सम्मेलन के भागीदार देशों में शामिल हैं।

प्रमुख निवेशक –

  • टाटा पॉवर ने तमिलनाडु में 10 गीगावॉट सौर एवं पवन ऊर्जा क्षमता विकसित करने के लिए 70,000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है।
  • अदाणी समूह ने राज्य में निवेश के 3 समझौता-पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनके जरिये कुल 41,200 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
  • इनमें एक सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई की स्थापना, दूसरा पंप स्टोरेज प्लांट की शुरुआत और तीसरा हाइपरस्केल डेटा सेंटर की स्थापना शामिल है।
  • सेम्बकॉर्प ने राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 36,238 करोड़ रुपये के निवेश और लीपग्रीन ने नवीकरणीय स्टोरेज के लिए 17,400 करोड़ रुपये के निवेश का समझौता किया है।
  • ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (टैफे) ने भी राज्य में 500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता किया है।