मणिपुर में जल आपूर्ति परियोजना

  • 24 Jul 2020

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 23 जुलाई, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘मणिपुर में जल आपूर्ति परियोजना’ की आधारशिला रखी।

  • मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना को केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत 3054.58 करोड़ रुपये की परियोजना लागत के साथ चलाया जाएगा। इस मिशन के तहत, केंद्र सरकार ने 2024 तक देश के हर ग्रामीण घर में 'हर घर जल' के उद्देश्य के साथ सुरक्षित और पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • 40 जल आपूर्ति योजनाओं से युक्त इस परियोजना का निर्माण 25 शहरों में किया जाएगा और 22 जलाशय, 20 ओवरहेड टैंक, 6 नदी अंतर्ग्रहण (River intakes) का निर्माण 'इंफाल योजना क्षेत्र' (Imphal Planning Area) में भी किया जाएगा।
  • इसके अलावा, 1231 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का निर्माण 1731 बस्तियों में किया जाएगा। परियोजना के पूरा होने का लक्ष्य 2024 तक है।