लेह स्थित प्रयोगशाला ‘उच्च उन्नतांश अनुसंधान रक्षा संस्थान’ में कोविड -19 परीक्षण सुविधा

  • 24 Jul 2020

डीआरडीओ ने केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना मामलों की पहचान के उद्देश्य से परीक्षण की दर को बढ़ाने के लिए लेह स्थित प्रयोगशाला ‘उच्च उन्नतांश अनुसंधान रक्षा संस्थान’ (Defence Institute of High Altitude Research- DIHAR) में कोविड -19 परीक्षण सुविधा की स्थापना की है। लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर आर. के.माथुर ने 22 जुलाई, 2020 को इस सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया।

  • परीक्षण सुविधा प्रति दिन 50 नमूनों की जांच करने में सक्षम है तथा इसके अलावा यह सुविधा ‘संक्रमित व्यक्तियों पर निगरानी’, ‘भविष्य के जैव-खतरों से निपटने’ और कृषि उपयोग वाले पशुओं की बीमारियों के लिए आर एंड डी गतिविधियों को पूरा करने में भी मदद करेगी।