वन उपज पारगमन हेतु राष्ट्रीय पास सिस्टम

  • 24 Jul 2020

देश के सभी राज्यों में वन उपज का निर्बाध पारगमन सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 23 जुलाई, 2020 को वर्चुअल माध्यम से ‘राष्ट्रीय पास सिस्टम’ (National Transit Pass System- NTPS) की पायलट परियोजना की शुरूआत की।

महत्वपूर्ण तथ्य: इसके अलावा उन्होंने टिम्बर (लकड़ी), बांस और अन्य वन उपज के राज्य के भीतर और अंतरराज्यीय पारगमन के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल भी लॉन्च किया।

  • ऑनलाइन पंजीकरण हेतु यह सिस्टम डेस्कटॉप आधारित वेब पोर्टल के साथ-साथ मोबाइल एप्लिकेशन के रूप में भी उपलब्ध है। ।
  • ज्ञात हो कि देश में लकड़ी, बांस और अन्य वन उपजों का पारगमन अलग-अलग राज्यों के विभिन्न कानूनों और नियमों पर आधारित है। एक राज्य में छूट प्राप्त वन प्रजाति को दूसरे राज्य में छूट नहीं है। ऐसे में वन उपज को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में पास की जरूरत महसूस की गई।
  • यह पूरा सिस्टम राज्य के विशिष्ट नियमों और विनियमन को बदले बिना स्वचालित प्रक्रिया प्रदान करेगा, जिससे व्यापार करने में आसानी होगी।
  • अभी फिलहाल इस पास सिस्टम को परीक्षण के तौर पर ‘मध्य प्रदेश’ और ‘तेलंगाना’ में संचालित किया जाएगा और फिर देश भर में लागू किया जाएगा।