चल दर बचत ऋणपत्र, 2020 (कराधीन) योजना

  • 24 Jul 2020

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 1 जुलाई, 2020 से 'चल दर बचत ऋणपत्र, 2020 (कराधीन) योजना' [Floating Rate Savings Bonds 2020 (Taxable) Scheme] शुरू करने का फैसला किया है, जिससे सुरक्षित सरकारी साधनों में निवेश करने का अवसर मिलेगा।

महत्वपूर्ण तथ्य: नई योजना को 7.75% बचत (कराधीन) ऋणपत्र, 2018 के स्थान पर लाया गया है, जिसे 28 मई, 2020 को वापिस ले लिया गया था।

  • सात साल के ऋणपत्र (बॉन्ड) पर ब्याज का भुगतान हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को अर्ध-वार्षिक रूप से किया जाएगा।
  • 1 जनवरी, 2021 को ब्याज का भुगतान 7.15% की दर से किया जाएगा। अगले छमाही के लिए दर हर छह महीने में पुन: नियोजित (reset) की जाएगी। पहला नियोजन 1 जनवरी 2021 को होगा।
  • बॉन्ड, जारी करने की तिथि से सात साल की समाप्ति पर चुकाया जाएगा। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को निर्दिष्ट श्रेणियों के लिए समय से पहले भुगतान की अनुमति दी जाएगी।
  • बॉन्ड पर ब्याज आयकर अधिनियम, 1961 के तहत कर योग्य होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) सरकार की ओर से बॉन्ड जारी करेगा।
  • बांड भारत में रहने वाले व्यक्ति और एक हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) द्वारा लिया जा सकता है।