नौसेना के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र की शुरुआत

  • 24 Jul 2020

दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला ने 22 जुलाई, 2020 को एझिमाला में भारतीय नौसेना अकादमी में तीन मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: 2022 तक 100 गीगावाट सौर ऊर्जा हासिल करने के केंद्र सरकार के ‘राष्ट्रीय सौर मिशन’ के अनुरूप स्थापित यह संयंत्र नौसेना का सबसे बड़ा ऊर्जा संयंत्र है, जिसका अनुमानित जीवन काल 25 वर्ष है।

  • इस परियोजना को केरल राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (केईएलटीआरओएन) द्वारा निष्पादित किया गया है।
  • इसके सभी घटकों को स्वदेशी रूप से तैयार किया गया है, जिसमें आधुनिक तकनीक से लैस 9180 अत्यधिक कुशल मोनोक्रिस्टलाइन सौर पैनल (Monocrystalline solar panels) शामिल हैं।
  • मोनोक्रिस्टलाइन सौर पैनलों में सिलिकॉन के एकल क्रिस्टल से बने सौर सेल होते हैं।
  • सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में नौसेना स्टेशन एझिमाला की मदद करेगी। यह भारतीय नौसेना अकादमी द्वारा स्वच्छ और हरित वातावरण की दिशा में की गई विभिन्न पहलों में से एक है।