कोल इंडिया की ‘आयात स्थानापन्न के लिये विशेष हाजिर ई-नीलामी योजना 2020’

  • 24 Jul 2020

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने जुलाई 2020 में सिर्फ कोयला आयातकों के लिये ‘हाजिर ई-नीलामी’ की एक नयी श्रेणी शुरू की है।

उद्देश्य: घरेलू आपूर्ति की मदद से विदेश से 15 करोड़ टन कोयले के आयात को कम करना।

  • आयात स्थानापन्न के लिये विशेष हाजिर ई-नीलामी योजना 2020’ (Special spot e-auction scheme 2020 for import substitution) के तहत खरीदा गया कोयला देश के भीतर उपयोग के लिये होगा। नया कार्यक्रम ई-नीलामी की मौजूदा चार श्रेणियों के अतिरिक्त है।
  • भारतीय खरीदार, जिन्होंने मौजूदा वित्त वर्ष या पिछले दो वित्त वर्षों में किसी में भी कोयला आयात किया हो, -नीलामी के इस नये संस्करण में भाग लेने के पात्र हैं।