पोखरण में 'भारत शक्ति' युद्धाभ्यास

  • 13 Mar 2024

12 मार्च, 2024 को सेना के तीनों अंगों का संयुक्त अभ्यास ‘भारत शक्ति’ राजस्थान के पोखरण में आयोजित किया गया।

  • ‘भारत शक्ति’ अभ्यास के दौरान स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का करीब 50 मिनट तक समन्वित प्रदर्शन किया गया।
  • ‘भारत शक्ति’ के दौरान, देश को आत्मनिर्भर बनाने की पहल के तहत स्वदेश में विकसित हथियार प्रणालियों और मंचों की एक शृंखला प्रदर्शित की गई।
  • इस अभ्यास में भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्र में खतरों का मुकाबला करने के लिये भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शित किया गया।
  • अपनी तरह का यह पहला अभ्यास किसी भी दिशा या किसी प्रतिद्वंद्वी को लक्ष्य बनाकर नहीं किया गया।
  • इस अभ्यास में T-90 टैंक, धनुष और सारंग गन सिस्टम, आकाश हथियार सिस्टम, लॉजिस्टिक्स ड्रोन, रोबोटिक म्यूल्स और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर शामिल हैं।