जूडीथ सुमिनवा तुलूका कॉन्गो की पहली महिला प्रधानमंत्री

  • 02 Apr 2024

जूडीथ सुमिनवा तुलूका को कॉन्गो गणराज्य की पहली महिला प्रधानमंत्री बनाया गया है। राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसेकेदी ने उन्हें प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया।

  • यह घोषणा लुकोंडे द्वारा प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक महीने बाद हुई।
  • जूडीथ सुमिनवा तुलूका पूर्व योजना मंत्री थीं, जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री जीन-मिशेल सामा लुकोंडे के स्थान पर नियुक्त किया गया।
  • तुलूका एक अर्थशास्त्री थीं, जो संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के लिए काम कर रही थीं।
  • तुलूका, कॉन्गो की राष्ट्रीय राजधानी किंशासा में शांति के एकीकरण और लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण स्तंभ के समन्वयक के रूप में कार्य कर रही थीं।
  • उन्होंने प्रेसिडेंशियल स्ट्रैटेजिक मॉनिटरिंग काउंसिल (CPVS) के उप-समन्वयक के रूप में भी काम किया।