नीति आयोग आकांक्षी जिला रैंकिंग

  • 05 Aug 2020

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले ने फरवरी-जून 2020 की अवधि के लिए सरकारी थिंक-टैंक नीति आयोग योग द्वारा जुलाई 2020 में जारी आकांक्षी जिला रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: रि-भोई (मेघालय) और बहराइच (उत्तर प्रदेश) को क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रखा गया है, जबकि नवादा (बिहार) को चौथा और मोगा (पंजाब) को पांचवें स्थान पर रखा गया है।

  • डेल्टा रैंकिंग में इस वर्ष फरवरी-जून के दौरान छह विकासात्मक क्षेत्रों में 112 से अधिक आकांक्षी जिलों द्वारा की गई वृद्धिशील प्रगति का आकलन किया गया है।
  • स्वास्थ्य और पोषण; शिक्षा; कृषि और जल संसाधन; वित्तीय समावेशन; कौशल विकास और बुनियादी ढांचा जैसे विकास के क्षेत्रों के आधार पर रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • जनवरी 2018 में शुरू किए गए 'आकांक्षी जिला कार्यक्रम' का उद्देश्य उन जिलों में बदलाव करना है, जिन्होंने प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम प्रगति दिखाई है और जो अल्प-विकसित क्षेत्र हैं।