इब्राहिम अल्काजी

  • 05 Aug 2020

रंगमंच की दिग्गज हस्ती और विख्यात शिक्षक इब्राहिम अल्काजी का 4 अगस्त, 2020 को निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे। अल्काजी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में सबसे लंबे समय तक निदेशक के पद पर रहे।

  • उन्होंने गिरीश कर्नाड के 'तुगलक', मोहन राकेश के ‘आषाढ़ के एक दिन’ तथा धर्मवीर भारती के 'अंधायुग' जैसे लोकप्रिय नाटकों का मंचन किया।
  • उन्होंने कलाकारों की कई पीढ़ियों को अभिनय की बारीकियां सिखाई। इन कलाकारों में नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी भी शामिल हैं।
  • कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें कालिदास पुरस्कार, पद्म श्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण और लाइफ अचीवमेंट अवार्ड सहित सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।