एस्ट्रोसैट दूरबीन द्वारा एक सबसे पुरानी आकाशगंगा की खोज

  • 27 Aug 2020

24 अगस्त, 2020 को ‘नेचर एस्ट्रोनोमी’ में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार भारत के मल्टी वेवलेंथ वेधशाला एस्ट्रोसैटने AUDFs01 नामक एक आकाशगंगा से निकलने वाले तीव्र-पराबैंगनी (Ultraviolet- UV) प्रकाश की खोज की है। यह आकाशगंगा पृथ्वी से 9.3 बिलियन प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थित है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह खोज भारत, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, अमेरिका, जापान और नीदरलैंड के खगोलविदों द्वारा खगोल विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कनक साहा के नेतृत्व में की गई।

  • इस आकाशगंगा को आकाश के हबल एक्सट्रीम डीप फील्ड(Hubble eXtreme Deep field– XDF) नामक क्षेत्र में खोजा गया, जो कि हबल अल्ट्रा डीप फील्ड(Hubble Ultra Deep Field– HUDF) के केंद्र में स्थित है।
  • HUDF फोर्नेक्स (Fornax) तारामंडल में एक छोटा सा क्षेत्र है, जिसे वर्ष 2003 से 2004 तक हबल स्पेस टेलीस्कोप डेटा का उपयोग करके निर्धारित किया गया था। XDF नामक इस क्षेत्र में लगभग 5,500 आकाशगंगाएँ हैं।
  • एस्ट्रोसैट द्वारा अक्टूबर 2016 में 28 घंटे के लिए एक्सडीएफ के एक हिस्से को देखा गया था। किंतु इसके विश्लेषण में वैज्ञानिकों को दो साल से ज्यादा समय लग गया।
  • पराबैंगनी विकिरण का वातावरण मे अवशोषण हो जाता है, अतः इसे केवल अंतरिक्ष दूरबीन द्वारा देखा जा सकता था।
  • एस्ट्रोसैट भारत की पहली समर्पित मल्टी वेवलेंथ अंतरिक्ष वेधशाला (multi-wavelength space telescope) है। इसे 2015 में इसरो द्वारा लॉन्च किया गया था।