भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान

  • 27 Aug 2020

26 अगस्त, 2020 को भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान के बीज पोर्टलका एसबीआई के योनो कृषि ऐपके साथ एकीकरण किया गया।

  • भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान को 1967 में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा अपने नई दिल्ली मुख्यालय में स्थापित किया गया था। वर्तमान में इसका मुख्यालय ‘बेंगलुरू’ में स्थित है।
  • संस्थान का मुख्य कार्य फलों, सब्जियों, सजावाटी, औषधीय एवं संगधीय पादपों तथा मशरूम जैसी उष्‍णकटिबंधीय और उपोष्‍णकटिबंधीय बागवानी फसलों की उत्‍पादकता और उपयोग को बढ़ाने हेतु कार्यनितियां विकसित करने के लिए मौलिक एवं अनुप्रयुक्‍त अनुसंधान करना तथा बागवानी से संबद्ध वैज्ञानिक सूचना के संग्रह-स्थल के रूप में कार्य करना है।
  • वर्ष 1999 और 2011 के दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्‍ली ने इसे ‘सर्वश्रेष्ठ संस्‍थान पुरस्‍कार प्रदान’ किया था।