‘ईट आउट टू हेल्प आउट’ योजना

  • 28 Aug 2020

कोविड-19 लॉकडाउन के बाद आतिथ्य व्यवसायों (Hospitality Businesses) को कारोबार शुरू करने में सहायता हेतु यूनाइटेड किंगडम सरकार द्वारा अगस्त 2020 में एक आर्थिक सुधार उपाय के रूप में ‘ईट आउट टू हेल्प आउट’ ( Eat Out to Help Out-EOHO) योजना शुरू की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: EOHO योजना के अंतर्गत, सरकार अगस्त महीने में प्रति सप्ताह सोमवार से बुधवार तक, रेस्तरां में भोजन (केवल खाद्य और गैर-मादक पेय) पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है।

  • इस छूट की अधिकतम सीमा 10 ब्रिटिश पौंड प्रति व्यक्ति है, तथा यह योजना रेस्टोरेंट से खाना पैक करा के ले जाने तथा किसी पार्टी कैटरिंग पर लागू नहीं होती है।
  • ग्राहकों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए खर्च की कोई न्यूनतम सीमा निर्धारित नहीं है तथा न ही कोई संख्या सीमा तय की गयी है, इस योजना का उद्देश्य ग्राहकों को रेस्टोरेंट्स में भोजन करने को प्रोत्साहित करना है।
  • EOHO योजना की कुल लागत 500 मिलियन ब्रिटिश पौंड होगी।