माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी में पुनः उद्गार

  • 31 Aug 2020

10 अगस्त, 2020 को इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा द्वीप पर स्थित माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी में पुनः उद्गार हुआ।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस विस्फोट के बाद आसमान में 5000 मीटर की ऊंचाई तक राख का गुबार और धुआँ छा गया।

  • लगभग 400 वर्षों की निष्क्रियता के बाद ज्वालामुखी में वर्ष 2010 में उद्गार हुआ था। 2013 से यह लगातार पुनः सक्रिय है।
  • वर्ष 2010 के बाद वर्ष 2014 और 2016 में भी इस ज्वालामुखी में उद्गार (विस्फोट) हो चुका है। माउंट सिनाबुंग इंडोनेशिया में 120 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।
  • इंडोनेशिया के ‘रिंग ऑफ फायर’ या परिप्रशांत महासागरीय मेखला में अवस्थित होने के कारण यहां कई सक्रिय ज्वालामुखी हैं और यह क्षेत्र भूकंप प्रवण क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
  • दुनिया के लगभग 75 प्रतिशत ज्वालामुखी और लगभग 90 प्रतिशत भूकंप 'रिंग ऑफ फायर' में ही हैं।