आईसीसी हॉल ऑफ फेम

  • 01 Sep 2020

23 अगस्त, 2020 को जैक कैलिस, जहीर अब्बास और महिला क्रिकेटर लिसा स्टालेकर को ‘आईसीसी हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया है।

  • क्रिकेट में बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 1995 से लेकर 2014 तक 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। वे दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट (13,289 रन) और वन डे (11,579 रन) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
  • जहीर अब्बास, जिन्हें एशियाई ब्रैडमैन कहा जाता है, ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 78 टेस्ट मैचों में 5062 रन तथा 62 वनडे मैचों में 2572 रन बनाए।
  • पुणे में जन्मी पूर्व ऑस्ट्रेलिया महिला कप्तान लिसा स्टालेकर ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 8 टेस्ट, 125 वनडे और 54 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

जीके फैक्ट:आईसीसी हॉल ऑफ फेम’ को 2009 में लॉन्च किया गया था।