सीएमईआरआई ने विकसित किया विश्व का सबसे बड़ा सौर वृक्ष

  • 01 Sep 2020

( 31 August, 2020, , www.pib.gov.in )


अगस्त 2020 में सीएसआईआर के केन्द्रीय यांत्रिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीएमईआईआर) ने विश्व का सबसे बड़ा सौर वृक्ष विकसित किया है, जिसे सीएमईआरआई आवासीय कॉलोनी, दुर्गापुर में स्थापित किया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: सौर वृक्ष की स्थापित क्षमता 11.5 किलोवाट पीक (kWp) से अधिक है। इसमें स्वच्छ और हरित ऊर्जा की 12,000-14,000 इकाइयाँ उत्पन्न करने की वार्षिक क्षमता है।

  • सौर वृक्ष को इस तरह डिजाइन किया गया है, कि प्रत्येक सौर पैनल अधिकतम सूर्य का प्रकाश हासिल कर सके और नीचे की ओर कम से कम छाया क्षेत्र का निर्माण हो। प्रत्येक सौर वृक्ष में प्रति 330 वाट पीक (Wp) की क्षमता वाले कुल 35 सौर पैनल हैं।
  • सौर पैनलों को आवश्यकता अनुसार समायोजित किया जा सकता है, यह सुविधा रूफ-माउंटेड सौर सुविधाओं में उपलब्ध नहीं है। ऊर्जा उत्पादन के आंकड़ों की निगरानी रियलटाइम या दैनिक आधार पर की जा सकती है।
  • इस सौर वृक्ष का उच्च क्षमता वाले पंप, -ट्रैक्टर और ई-पावर टिलर (जुताई करने वाला) जैसी कृषि गतिविधियों में व्यापक उपयोग किया जा सकता है।
  • प्रत्येक सौर वृक्ष में जीवाश्म ईंधन की तुलना में ग्रीनहाउस गैसों के रूप में वायुमंडल में जारी होने वाले 10-12 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को बचाने की क्षमता है।