‘रुद्रास्त्र’ का सफल ट्रायल रन

  • 11 Aug 2025

9 अगस्त, 2025 के संदर्भ में, भारतीय रेलवे ने भारत एवं एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी ‘रुद्रास्त्र’ का सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया जो 4.5 किलोमीटर लंबी है।

मुख्य तथ्य:

  • ट्रायल रन मार्ग और दूरी: यह मालगाड़ी गंजख्वाजा रेलवे स्टेशन (चन्दौली, उत्तर प्रदेश) से गढ़वा (झारखंड) तक 209 किलोमीटर की यात्रा 5 घंटे 10 मिनट में पूरी की, जिसकी औसत गति 40.5 किमी/घंटा थी।
  • गाड़ी का आकार: ‘रुद्रास्त्र’ की कुल लंबाई 4.5 किलोमीटर है, जो एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी है।
  • संरचना: यह ट्रेन तीन लंबे-रैक से बनी है, प्रत्येक रैक में दो मालगाड़ियाँ जुड़ी हैं। कुल 345 डिब्बे हैं, जिनमें प्रत्येक डिब्बे पर 72 टन माल लदा जा सकता है।
  • इंजन संख्या: कुल 7 इंजन लगे हुए हैं, जिनमें दो इंजन सामने और प्रत्येक रैक के 59 डिब्बों के बाद एक इंजन लगाया गया है।
  • संचालन लाभ: यह पुलिंद (DDU) से धनबाद डिवीजन तक तेज लोडिंग एवं माल परिवहन संभव करेगा, जिससे समय, संसाधन और लागत की बचत होगी।