जापाद-2025: बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास

  • 17 Sep 2025

17 सितंबर, 2025 को रूस के निज़्नी नोवगोरोद में आयोजित पांच दिवसीय जापाद-2025 (Zapad-2025) बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारत ने सेना, वायुसेना और नौसेना के 65 जवानों के दल के साथ भाग लिया। भारतीय दल का नेतृत्व कुमाऊं रेजिमेंट ने किया।

मुख्य तथ्य:

  • अभ्यास की प्रकृति: रूस और बेलारूस के नेतृत्व वाले अभ्यास में कुल 100,000 सैनिक शामिल हुए; भारत, ईरान, बांग्लादेश, कांगो, माली समेत छह देशों ने अपने सैन्य दल भेजे; 41 स्थल (भूमि व समुद्र) पर युद्ध और सैन्य तकनीकों का अभ्यास हुआ।
  • भारतीय भागीदारी: भारतीय सेना की बटालियन, 7 वायुसेना व 1 नौसेना कर्मी; मुख्य फोकस- पारंपरिक युद्ध, आतंकवाद-रोधी अभ्यास, संयुक्त परिचालन रणनीति व तकनीक साझा करना।
  • तकनीकी सहयोग और इंटरऑपरेबिलिटी: नए युद्ध उपकरण, उन्नत सैन्य तकनीक, मिसाइल लॉन्च, एयर स्ट्राइक सिम्युलेशन और स्पेशल आर्म्स कौशल साझा हुए; साझा कंमांड और संचार क्षमताएं विकसित की गईं।
  • रणनीतिक संदर्भ: अभ्यास के दौरान अमेरिका-रूस/चीन संबंधों और भारत- रूस रक्षा साझेदारी पर वैश्विक चर्चा; संयुक्त अभ्यासों में अमेरिका ने भी पर्यवेक्षक भेजे (OSCE Vienna Document के तहत) ।
  • भारत-रूस रक्षा संबंध: यह अभ्यास भारत-रूस रक्षा सहयोग, आपसी भरोसा और बहुपक्षीय सैन्य नेटवर्क मजबूत करने में योगदानकारक; मौजूदा रणनीतिक असंतुलन (जैसे US-India ट्रेड तनाव) की पृष्ठभूमि में भारत- रूस सैन्य गठजोड़ को रेखांकित करता है।