पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन की परिसंपत्तियों के मौद्रिकरण को मंजूरी

  • 09 Sep 2020

( 08 September, 2020, , www.pib.gov.in )


8 सितंबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने अवसरंचना निवेश न्यास मॉडल के माध्यम से पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की परिसंपत्तियों के मौद्रिकरण को मंजूरी प्रदान की।

महत्वपूर्ण तथ्य: पावरग्रिड, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी है, जिसने वर्ष 1992-93 में अपना व्यावसायिक संचालन शुरू किया था।

  • बिजली पारेषण के व्यवसाय में लगी यह कंपनी अपने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के साथ मिलकर शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से अधिग्रहण कर अखिल भारतीय पारेषण नेटवर्क का स्वामित्व और संचालन करती है।
  • परिसंपत्ति मौद्रिकरण से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग पारेषण नेटवर्क विस्तार और कंपनी की अन्य पूंजीगत योजनाओं में नए निवेश के लिए किया जाएगा।
  • पहले ब्लॉक में, पावरग्रिड 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के सकल ब्लॉक के साथ परिसंपत्तियों का मौद्रिकरण करेगा।