अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस

  • 09 Sep 2020

8 सितंबर

2020 का विषय: ‘कोविड-19 महामारी के दौरान साक्षरता, शिक्षा और पठन-पाठन पर विशेष जोर’ (Literacy, teaching and learning in the COVID-19 crisis and beyond)

महत्वपूर्ण तथ्य: यह दिवस व्यक्तियों, समुदायों और समाज सभी के लिए साक्षरता के महत्व को दर्शाता है। यह दिवस पहली बार 1967 में मनाया गया था। निरक्षरता को समाप्त करने और प्रौढ़ शिक्षा को कार्यात्मक साक्षरता और आजीवन शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 1988 में राष्ट्रीय साक्षरता अभियान शुरू किया गया था।