लूज डायमंड्स के लिए पहली वर्चुअल क्रेता विक्रेता बैठक

  • 09 Sep 2020

4-5 सितंबर, 2020 को ‘लूज डायमंड्स’ के लिए अब तक की ‘पहली वर्चुअल क्रेता विक्रेता’ बैठक का आयोजन किया गया।

  • बैठक का आयोजन रत्न एवं आभूषण निर्यात के लिए शीर्ष निकाय ‘भारतीय रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) द्वारा किया गया।
  • लूज डायमंड्स अर्थात ऐसे हीरे, जिन्हें आभूषणों में नहीं जड़ा गया है और उनका इस्तेमाल किसी भी प्रकार/आकार में किया जा सकता है।

वर्चुअल क्रेता विक्रेता बैठक की मुख्य विशेषताएं: सुरक्षित ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए क्लाउड स्टोरेज, क्रेता विक्रेता मैचिंग; क्रेताओं एवं विक्रेताओं के लिए प्रदर्शकों द्वारा प्रदर्शित विविध विकल्पों में से ईष्टतम चयन।